अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। भिकियासैंण में अटल उत्कृष्ट जीआईसी के खेल मैदान में जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता आयोजित हुई।
प्रतियोगिता का आयोजन
इसमें विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा। शनिवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि बालम नाथ गोस्वामी, नगर पंचायत अध्यक्ष अम्बुली देवी, एसएमसी अध्यक्ष श्याम सिंह बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान हुए बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला भिकियासैंण और धौलादेवी के बीच खेला गया। भिकियासैंण ने धौलादेवी को 10-9 से हराया। बालिका वर्ग में भिकियासैंण और धौलादेवी के बीच मुकाबला खेला गया। धौलादेवी ने 9-6 से मुकाबला जीता।
खिलाड़ियों को किया सम्मानित
इस मौके पर विजेता और उपविजेता टीम को मेडल और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।