Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: फायर स्टेशन ने चलाया जागरुकता अभियान, शारदा पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं को फायर मॉक ड्रिल के जरिये अग्नि सुरक्षा की दी जानकारी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन व मुख्य अग्निशमन अधिकारी अल्मोड़ा के पर्यवेक्षण में अग्निशमन अधिकारी अल्मोड़ा महेश चन्द्र द्वारा फायर यूनिट अल्मोड़ा की टीम के साथ आज दिनांक 28-08-2023 को अल्मोड़ा नगर के कैंट स्थित शारदा पब्लिक स्कूल में अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।

अग्निशमन उपकरणों की दी जानकारी

इस दौरान स्कूल के छात्र छात्राओं एवं स्टॉफ को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरुक करने हेतु फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से आग लगने पर कैसे अग्निशमन उपकरणों से कार्य किया जाता है इस बारे में जानकारी दी गयी। इसके उपरांत स्कूल में स्थापित प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के संचालन की जानकारी देकर जागरुक किया गया।

कार्यक्रम में रहें उपस्थित

उक्त कार्यक्रम के दौरान स्कूल के लगभग 300-400 छात्र-छात्राएं एवं स्कूल स्टॉफ उपस्थित रहा।

Exit mobile version