Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: आर्मी कर्नल बनकर युवक के साथ की ठगी, खाते से उड़ाएं 80 हजार रूपए

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देशभर में साइबर ठगों का जाल बढ़ता जा रहा है। जो अलग-अलग पैंतरे अपनाकर लोगों को ठंड रहें हैं। एक ऐसा ही मामला अल्मोड़ा से सामने आया है। यहां एक युवक के साथ 80 हजार रूपए की ठगी हुई है।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार बिजनौर निवासी रोहित कुमार जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति में स्वच्छक के पद पर तैनात है। उसने शिकायत में बताया कि बीते दिनों वह फेसबुक चला रहा था। इसी दौरान उसने फेसबुक पर उसे 65 हजार रुपये में सेकेंड हैंड वैन का विज्ञापन देखा। रोहित ने उस विज्ञापन में मौजूद नंबर पर कॉल की। फोन रिसीव करने वाले ठग ने खुद को सेना में कर्नल बताते हुए गाड़ी उसके नाम कराने की प्रकिया शुरू करने के लिए ऑनलाइन 3100 रुपये मांगे। साथ ही उसने पीड़ित से आधार कार्ड समेत दस्तावेज भी रोहित को व्हाट्सएप पर भेजे दिए। ठग के झांसे में आकर रोहित से अलग-अलग समय पर क्यूआर कोड भेजकर पहले 14,999 और फिर 21,150 रुपये मांग लिए। फिर इंश्योरेंस के नाम पर 11500 रुपये समेत कुल 80700 रुपये ठग लिए।

पीड़ित ने दी तहरीर

पीड़ित ने बताया कि लंबे समय बाद भी कार की डिलीवरी नहीं होने पर उसे शक हुआ। तब उसे ठगी का अहसास हुआ। जिसके बाद उसने तहरीर सौंपी। पुलिस जांच कर रही है।

Exit mobile version