अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में बदलते मौसम में डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। देहरादून में सबसे ज्यादा डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।
डेंगू का खतरा
वहीं अल्मोड़ा में भी डेंगू के खतरे को देखते हुए जिला अस्पताल, बेस अस्पताल और रानीखेत उप जिला चिकित्सालय में आईसोलेशन वार्ड स्थापित कर दिए गए हैं। जिसमें यहां मरीजों के लिए दो-दो बेड लगाए गए हैं। साथ ही बताया गया है कि डेंगू की दृष्टि से संवेदनशील सोमेश्वर, भिकिसासैंण, चौखुटिया, द्वाराहाट, भैंसियाछाना में डेंगू की जांच की सुविधा उपलब्ध होगी।