Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: बारिश का कहर, उफान पर आया पनाली नाला, सैकड़ों वाहन फंसे

अल्मोड़ा जिले में बीते दो दिनों से बारिश का दौर जारी है। आज सुबह बारिश रूकी हुई है। लेकिन आगे भी मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं मौलेखाल (अल्मोड़ा) में कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाले प्रमुख एनएच मोहान-मरचूला पर भारी बारिश से पनाली नाला उफान पर आ गया।

बारिश से उफान पर नाले

मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि रविवार को मरचूला-मोहान एनएच पर बारिश के बाद पनाली गधेरा उफान पर आ गया। इसमें एक बाइक बह गई। गनीमत रही कि उसमें सवार तीन लोगों की जान बच गई। वहीं सड़क के दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंस गए। जिस पर कुछ रूक गये। वहीं कुछ वाहन चालकों ने खतरे के बीच उफनाए नाले को पार किया। आठ घंटे बाद शाम करीब तीन बजे नाले का उफान कम होने पर आवाजाही शुरू हुई और यात्री अपने गंतव्य को रवाना हुए।

Exit mobile version