Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की मूर्ति पर किया माल्यार्पण, उत्कृष्ट कार्य करने पर इन्हें किया गया सम्मानित

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दिनांक 02 अक्टूबर 2023 को नगर पालिका परिषद, अल्मोड़ा में महात्मा गाँधी की जयन्ती के अवसर पर प्रातः 08.00 बजे पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी की अध्यक्षता में झण्डारोहण कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। तदुपरान्त पालिका सभागार में गाँधी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के साथ-साथ लाल बहादुर शास्त्री की मूर्ति पर भी माल्यार्पण किया गया।

दोनों महापुरुषों के जीवन पर डाला प्रकाश

सभागार में उपस्थित सभी महानुभावों के द्वारा महात्मा गाँधी एवं लालबहादुर शास्त्री के जीवन में भी प्रकाश डाला गया। साथ ही पालिका अध्यक्ष ‌प्रकाश चन्द्र जोशी द्वारा महात्मा गाँधी द्वारा भारत को आजादी दिलाने में जो संघर्ष किया गया उसके महत्व से सभी को अवगत कराया गया ।

उत्कृष्ट कार्य पर किया गया सम्मानित

इस अवसर पर अल्मोडा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कम यातायात निरीक्षक गणेश सिंह हरड़िया, दरोगा अल्मोड़ा भुवन लाल टम्टा, पशु चिकित्सक सुरेन्द्र सिंह, पशु चिकित्सक रचना टम्टा, सामाजिक कार्यकर्ती कामिनी कश्यप को प्रशस्ति पत्र देकर शॉल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह से सम्मानित करते हुए पालिका के पर्यावरण मित्रों एवं पालिका कर्मचारियों व महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

यह लोग रहें उपस्थित

इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, पालिका के सभासद राजेन्द्र तिवारी हेमचन्द्र तिवारी, सौरभ वर्मा पालिका के अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी, पूर्व सभासद मनीष जोशी, भूपेन्द्र जोशी, सिटी मिशन मैनेजर मनोज कर्नाटक, सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह कार्यालय अधीक्षक कमल कुमार पाठक सहित पालिका के समस्त कर्मचारी एवं समूह की महिलाऐं व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें ।

Exit mobile version