Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: एडीएम ने आलेख्य प्रकाशन को लेकर की बैठक, मतदाता सूची आलेख्य प्रकाशन की यह अन्तिम तिथि

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन का लेकर एडीएम ने आज शनिवार को बैठक की।

27 अक्तूबर को आलेख्य प्रकाशन किया जाएगा

इस बैठक कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिला उप निर्वाचन अधिकारी चंद्र सिंह मर्तोलिया ने बताया कि आलेख्य प्रकाशन के बाद प्रत्येक मतदेय स्थल पर नियुक्त बीएलओ की ओर से अपने-अपने मतदेय स्थलों पर दावे, आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। बताया कि 4, 5, 25 व 26 नवंबर को विशेष पुनरीक्षण अभियान, दावों और आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसंबर को किया जाएगा। जबकि 5 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। बैठक में उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील कर कहा कि सभी अपने अपने बूथ लेवल एजेंटों को नामित कर लें, जिससे कि त्रुटिरहित निर्वाचक नामावली तैयार की जा सके।

यह लोग रहें मौजूद

इस बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version