अल्मोड़ा: भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के तत्वाधान में आज अंत्योदय आदर्श वाक्य और सामाजिक न्याय पखवाड़े के तहत स्वच्छ भारत मिशन अभियान से जुड़े हुए नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा के पर्यावरण मित्रों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया ।
सभी कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु यह कार्यक्रम आयोजित किया गया
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशव्यापी स्वच्छता कार्यक्रम को प्रभावी बनाने तथा इस अभियान से जुड़े सभी कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु यह कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार सफाई कर्मचारियों के हितों पर निरंतर काम कर रही है तथा वह भी संगठन के माध्यम से उनकी समस्याओं के निदान के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे ताकि सेवा कार्य में लगे कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े ।
भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इस सेवा कार्य में लगे कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने का काम किया
इस अवसर पर उपस्थित नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी ने कहा कि उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इस सेवा कार्य में लगे कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने का काम किया तथा लंबे समय से मलिन बस्तियों में रह रहे कर्मचारियों को मालिकाना हक देने की तैयारी कर रही है इस अवसर पर उपस्थित उत्तराखंड स्वच्छकार संघ के प्रदेश महामंत्री राजपाल पवार ने संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कहा कि कर्मचारियों की कई समस्याएं शासन स्तर पर लंबित है इस पर जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने उन्हें पूरा कराने का आश्वासन दिया ।
कर्मचारियों को शाल व माल्यार्पण कर सम्मानित किया
कार्यक्रम में नगर पालिका कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भूपेंद्र जोशी उत्तराखंड स्वच्छकार संघ के प्रदेश महामंत्री राजपाल पवार, नगर के अध्यक्ष सुरेश केसरी, राजेश टांक, सतीश कुमार, यशपाल राजेंद्र कुमार, दीपचंद्र आनंद सिंह, हेमंत, दीपक आदि सेवा कार्य में समर्पित कर्मचारियों को शाल व माल्यार्पण कर सम्मानित किया ।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रवि रौतेला नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, जिला उपाध्यक्ष दर्शन रावत, जिला मंत्री विनीत बिष्ट, जिला अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष धर्मवीर आर्य, जिला सोशल मीडिया प्रभारी पूनम पालीवाल, जिला संयोजक गोविंद मटेला, लता पांडे नगर उपाध्यक्ष बीना नयाल, माया जोशी, सुनील जोशी, सभासद मनोज जोशी, अमित साह, मोनू, दीपक वर्मा, बंसीलाल कक्कड़, कृष्ण बहादुर सिंह, राजेंद्र कुमार, आशीष गुरु रानी, निखिल टम्टा, रवि शैली, दीक्षित जोशी, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री व सभासद मनोज जोशी ने किया ।