Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: यातायात नियमों व ऑपरेशन मर्यादा का उल्लंघन करने वालों पर 89 लोगों पर की चालानी कार्यवाही, वसूला 70,950₹ जुर्माना, 02 वाहन सीज

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। रामचंद्र राजगुरु, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों व निरीक्षक/उपनिरीक्षक यातायात/ प्रभारी इंटरसेप्टर को ओवर स्पीडिंग/ रैश ड्राइविंग /स्टंटबाजी व वाहन में प्रेशर हॉर्न/मोडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग सहित अन्य तरीकों से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों और ऑपरेशन मर्यादा के तहत सार्वजनिक स्थान/पर्यटक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग/गंदगी व धूम्रपान करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर निरंतर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

पुलिस की चालानी कार्यवाही

जिस पर अल्मोड़ा पुलिस के थाना/चौकी व यातायात पुलिस द्वारा दिनांक- 25.09.2023 को चेकिंग अभियान के दौरान बिना हेलमेट,तीन सवारी, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग, ओवर स्पीडिंग/ रैश ड्राइविंग /स्टंटबाजी व वाहन में प्रेशर हॉर्न/मोडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग सहित अन्य तरीकों से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 77 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही कर 67,700 रूपये जुर्माना वसूला गया है और 02 वाहनों को सीज किया गया।

जारी है अभियान

चेकिंग अभियान के दौरान ही ऑपरेशन मर्यादा के तहत सार्वजनिक एवं पर्यटक स्थलों के आस- पास शराब पीकर हुडदंग/ गंदगी करने व धूम्रपान करने पर 12 लोगों के विरुद्ध पुलिस एक्ट/कोटपा एक्ट में चालानी कार्यवाही कर 3,250 रुपये जुर्माना वसूला गया। इसके अतिरिक्त सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु एल्को मीटर से चेकिंग की गई। यह अभियान जारी है।

Exit mobile version