आज अल्मोड़ा जिले के शीतलाखेत गांव नौला में बाबा गंगनाथ जी मंदिर में आगामी गंगनाथ, गोलज्यू की मूर्ति स्थापना उपलक्ष्य में रात्रि भजन कीर्तन का आयोजन किया गया । गांव नौला में गंगनाथ मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा एवं स्थापना कल 10 जुलाई को की जाएगी । जिसके लिए समस्त जनता को गंगनाथ मन्दिर परिसर में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण एवं कार्यक्रम को सफ़ल बनाने की अपील की गई है ।
10 जुलाई को 10:00 बजे गंगनाथ मन्दिर परिसर में पहुंचने की अपील
आज अल्मोड़ा जिले के शीतलाखेत गांव नौला में बाबा गंगनाथ जी मंदिर में आगामी 10 जुलाई को गंगनाथ, गोलज्यू की मूर्ति स्थापना उपलक्ष्य में रात्रि भजन कीर्तन का आयोजन किया गया । गांव नौला में मंदिर गंगनाथ का जीर्णोद्धार सफलतापूर्वक हो गया है एवं आगामी 10 जुलाई 2022(रविवार) को हर बोधनी एकादशी के दिन गंगनाथ मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा एवं स्थापना होनी सुनिश्चित हुई है ।