Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: मां भगवती मंदिर परिसर विमलकोट में नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा जारी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। धौलछीना (अल्मोड़ा) में मां भगवती मंदिर परिसर विमलकोट में नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा चल रहीं हैं।

धौलछीना क्षेत्र का माहौल हुआ भक्तिमय

जिसमें प्रतिदिन सैकड़ो श्रद्धालु कथा श्रवण कर धर्म की गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा के आयोजन से धौलछीना क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना हुआ है।

कथावाचक पंडित मनोज पांडे ने देवी भगवती की महिमा का किया वर्णन

कथा के चौथे दिन रविवार को ब्यास गद्दी पर मौजूद कथावाचक पंडित मनोज पांडे ने देवी भगवती की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि जो मनुष्य अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर भगवती दुर्गा की महिमा का गुणगान करता है उसके सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं। कहां की जब-जब असुरों ने देवताओं पर अत्याचार किया तब तब मां भगवती ने अलग-अलग रूप धारण कर देवताओं की सहायता की।  उन्होंने कहा कि मां भगवती पर विश्वास है तो असंभव भी संभव हो जाता है। मां से यदि कुछ मांगना है तो उसके सामने एक छोटे से बालक बनकर ही मांगना चाहिए।

बड़ी संख्या में उमड़ रहें भक्त

भागवत कथा के बीच में सुमधुर भजनों से मंदिर का पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। रविवार को कथा सुनने के लिए दूर-दराज से बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। नौ दिवसीय भागवत कथा का 16 जून को पूर्णाहुति तथा विशाल भंडारे के साथ समापन होगा।

Exit mobile version