अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां मेडिकल कॉलेज के संचालन के लिए एनएमसी से मान्यता की उम्मीद एक बार फिर जग गई है।
मेडिकल कॉलेज के संचालन की जगी उम्मीद-
लंबे समय से अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की कवायद की जा रहीं है। लेकिन एनएमसी टीम का निरीक्षण नहीं होने से अब तक कॉलेज को मान्यता नहीं मिल सकी। जिसके चलते संचालन भी शुरू नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को लंबे समय बाद अल्मोड़ा पहुंची नेशनल मेडिकल काउंसलिंग की दो सदस्यीय टीम ने अल्मोड़ा पहुंचकर यहाँ कॉलेज का निरीक्षण किया। दिल्ली से पहुंची दो सदस्यीय टीम ने फैकल्टी समेत विभिन्न व्यवस्थाओं को परखा। इसके अलावा मरीजों से भी जानकारी ली।