Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: एसएसजे विवि के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने दिया धरना, पांच सूत्रीय मांगों के निराकरण की उठाई मांग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज मंगलवार को एसएसजे विवि के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने‌ पांच सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर धरना दिया।

उठाई यह मांगे

इस दौरान धरना स्थल पर वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से विवि के शिक्षणेत्तर कर्मचारी समस्याओं को लेकर लगातार आवाज उठा रहे है, लेकिन उसकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। जिससे रोष व्याप्त है। कहा कि संविदा, दैनिक वेतन, एमटीएस कार्मिकों को न्यायालय आदेशों के अनुपालन में कार्य परिषद में समायोजित करने, कार्मिकों के पटल परिवर्तन किए जाने, वित्त समिति की ओर से पारित नियमित कार्मिकों को पांच हजार और दैनिक वेतन भोगी कार्मिकों को ढाई हजार मानदेय देने समेत विवि के अंतर्गत बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत परिसरों में कार्मिकों की भर्ती की मांग को पूरा किया जाए।

दी आन्दोलन की चेतावनी

साथ ही चेतावनी दी गई कि जल्द मांग पूरी नहीं हुई तो वह लोग उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

रहें उपस्थित

इस मौके पर संघ के अध्यक्ष जीवन चंद्र मठपाल, राजेंद्र सिंह राणा, अशुंमन पंत, गुलाब राम, केवलानंद पाठक, दान सिंह कनवाल, गणेश तिवारी, राकेश साह, भीम सिंह, हरेंद्र सिंह, चंदन सिंह कनवाल, रविंद्र सिंह कनवाल, नीरज कनवाल, हेमलता अधिकारी, गीता रावत, विमला, नंदी, विमला, लोकेश कनवाल समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे।

Exit mobile version