Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में अब इन वस्त्रों पर लगेगा प्रतिबंध, मन्दिर में चस्पा की जाएगी सूचना

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में अब वस्त्रों को लेकर बदलाव करने की तैयारी है।

बैठक में लिया निर्णय

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब धाम में अमर्यादित वस्त्र पहनकर आने वालों की एंट्री पर प्रतिबंध लगेगा। वहीं अमर्यादित वस्त्र पहनने वालों के लिए मंदिर समिति धोती उपलब्ध कराएगी। बीते कल मंगलवार को प्रशासन, मंदिर समिति और पुजारियों के बीच बैठक हुई। जिसमें यह तय हुआ। हालांकि अंतिम निर्णय मंदिर समिति अध्यक्ष और डीएम आलोक कुमार पांडेय का होगा।

डीएम के अनुमोदन के बाद लागू होगी व्यवस्था

बैठक में मौजूद पुजारियों ने कहा कि जागेश्वर धाम में कई श्रद्धालु अमर्यादित कपड़े पहनकर आ रहे हैं। इससे इस धाम की छवि पर असर पड़ रहा है। बताया कि कई श्रद्धालु ऐसे कपड़े पहनकर भी मंदिर में पहुंच रहे हैं, जिससे अन्य लोगों को शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है। इस पर बैठक में तय किया गया कि अमर्यादित कपड़े पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर समिति मंदिर में प्रवेश से पूर्व पूजा के लिए न्यूनतम शुल्क लेकर एक धोती उपलब्ध कराएगी। ऐसे श्रद्धालु चाहे तो बाहर दुकानों से भी धोती या मर्यादित वस्त्र खरीद सकते हैं। इसके लिए मंदिर में सूचना भी चस्पा की जाएगी। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर‌ भी चर्चा हुई।

Exit mobile version