Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: अब इस दिन होगा महिला होलिकोत्सव का आयोजन, ज़ानें

अल्मोड़ा: महिला कल्याण संस्था का महिला होलिकोत्सव का आयोजन पूर्व में दिनांक 5 व 6 मार्च 2022 को आयोजित होना था । परन्तु  अपरिहार्य कारण से अब बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय हुवा कि अब   होलीकोत्सव   दि० 12 व 13 मार्च को नन्दा देवी मंदिर परिसर में आयोजित किया जाएगा ।

12 मार्च को होगी प्रतियोगिता

पहले दिन 12 मार्च को  स्कूली  छात्राओं व  प्रत्येक मोहल्ले की महिला टीमों मध्य प्रतियोगिता होगी । इसमें जो प्रथम, द्वितीय, तृतीय आएगा वह बाहर से आने वाली टीमो के साथ 13 मार्च को प्रतिभाग करेंगे।

सांस्कृतिक जलूस भी निकाला जाएगा

दूसरे दिन 13 मार्च को महिला होलियारों द्वारा सिद्ध नोला मंदिर से सांस्कृतिक जलूस भी निकाला जाएगा जो सिद्ध नोला से नंदादेवी मन्दिर परिसर पहुचेगा जहां प्रतियोगिता आरम्भ होगी।इस बार भी नैनीताल भवाली बागेश्वर   हलद्वानी रानीखेत दन्या आदि से टीमें अल्मोड़ा पहुँचेगी ।

मौजूद लोग

बैठक की अध्यक्षता रीता दुर्गापाल व संचालन उपाध्यक्ष मीता उपाध्याय सचिव पुष्पा सती द्वारा किया गया।बैठक में आशा कर्नाटक ,अनिता रावत ,दीपा सतीश जोशी ,सुनयना मेहरा ,मंजू जोशी ,सरला बिष्ट ,दीपा जोशी, मंजू रावत ,राधिका जोशी  ,ममता चौहान ,आशा पंत अंजू अग्रवाल ,अनुराधा अग्रवाल ,मंजू अग्रवाल रमा जोशी आदि उपस्थित रही ।

Exit mobile version