Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एसएसजे परिसर के विभिन्न संकायों की कक्षाओं में सीटों को बढ़ाने के लिए अधिष्ठता छात्र प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एसएसजे परिसर के विभिन्न संकायों की कक्षाओं में सीटों को बढ़ाने के लिए अधिष्ठता छात्र प्रशासन प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट को ज्ञापन दिया। जल्द सीटें नहीं बढ़ाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

छात्रों ने हर संकाय में 40-40 सीटें बढ़ाने की मांग

छात्रों ने कहा कि बीएससी, बीएफए, बीसीए प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं में काफी कम सीटें हैं। इससे यहां पढ़ने के इच्छुक छात्र-छात्राएं प्रवेश लेने से वंचित रह जाती हैं। इस बार प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराए गए थे। इसकी जानकारी कई छात्रों को नहीं थी, इस कारण वह प्रवेश से वंचित रह गए। प्रवेश के लिए फिर से पोर्टल खोला गया, लेकिन अब काफी कम सीटें बच गई हैं। इससे छात्र-छात्राएं प्रवेश से वंचित हो रहे हैं। छात्रों ने हर संकाय में 40-40 सीटें बढ़ाने की मांग की। अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

मौजूद रहे

यहां ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष छात्र संघ पंकज सिंह कार्की, संजू सिंह, हर्षित दुर्गापाल, मयंक ओली, अमित बिष्ट, नितिन रावत, लोकेश सुप्याल, विनय पंत,
अमन लटवाल, गोलू छतवाल आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version