Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: स्वतंत्रता दिवस पर एसएसपी अल्मोड़ा ने पुलिस लाइन में किया ध्वजारोहण, जनपद से चयनित अधि0/ कर्मचारियों को किया सम्मानित

आज 15 अगस्त 2021 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पुलिस लाईन अल्मोड़ा में प्रातः 09:00 बजे ध्वजारोहण किया गया। जिसमें उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए, देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को याद कर देश की एकता, अखंडता , धर्मनिरपेक्षता और आपसी सौहार्द्र बनाये रखने को कहा।

समस्त जनता से की यह अपील-

इस स्वतंत्रता दिवस पर समस्त जनता से आपसी सौहार्द्र बनाने, मैत्रीपूर्ण व्यवहार करने व एक दूसरे का सहयोग कर प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी।
इस अवसर पर कोरोना काल में डॉक्टर्स, नर्स, सफाई कर्मचारी, पुलिस, मीडिया व अन्य आवश्यक विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा कर्तव्यनिष्ठा व निःस्वार्थ भाव से किये गए कार्यो की प्रशंसा एवम जनता द्वारा इस व्यापक महामारी के दौरान किये गए सहयोग व धैर्य के लिए धन्यवाद किया।

इन्हें किया गया पुरूस्कृत-

जिसमें वर्ष 2021 के मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक, उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह व विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह के लिए चयनित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों के नाम पढ़कर सुनाए गए, व जनपद अल्मोड़ा में 05  पुलिस कर्मियों को सराहनीय सेवा सम्मान में चयनित होने पर एस0एस0पी0 अल्मोड़ा ने कहा कि ये अल्मोड़ा पुलिस के लिए गर्व की बात है, इसी के साथ उ0नि0 अनीस अहमद थानाध्यक्ष भतरौजखान, उ0नि0 सुनिल धानिक प्रभारी मासी चौकी, आरक्षी इन्दर कुमार, आरक्षी ललित मोहन, एवं आरक्षी महेन्द्र गनघरिया को कोरोना काल में कर्तव्यनिष्ठा व निःस्वार्थ भाव से किये गए विशिष्ट कार्यो के लिए  सराहनीय  सेवा  सम्मान  चिन्ह से अलंकृत कर नकद पुरस्कार से पुरुस्कृत किया गया।

इस अवसर पर यह लोग रहे उपस्थित-

कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु विभव सैनी एवं निहारिका सेमवाल, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन श्री जितेंद्र पाठक, निरीक्षक हरेंद्र चौधरी, उ0नि0 दामोदर कापड़ी, उ0नि0 निरीक्षक अयूब अली, निरीक्षक संचार आनंद बल्लभ पंत, पीआरओ हेमा ऐठानी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Exit mobile version