April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: जिलाधिकारी ने 16 जुलाई को हरेला के अवसर पर वृहद पौधरोपण की तैयारियों को समय से पूर्ण करने के दिए निर्देश

आज जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आगामी 16 जुलाई को हरेला के अवसर पर जनपद अन्तर्गत वृहद पौधारोपण कार्यक्रम के दृष्टिगत तैयारियों की समीक्षा की बैठक की।

नामित नोडल अधिकारी अपने-अपने रीचार्ज क्षेत्रों में हरेला पर्व पर रहे उपस्थित-

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने हरेला पर्व के अवसर पर लगाये जाने वाले पौधरोपण की तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रीचार्ज जोन हेतु नामित नोडल अधिकारी अपने-अपने रीचार्ज क्षेत्रों में हरेला पर्व पर उपस्थित रहते हुए जन प्रतिनिधियों तथा जन सहभागिता द्वारा पौधारोपण कार्य सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।

कोविड सम्बंधी दिशानिर्देशों का हो अनुपालन-

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि पौधरोपण के दौरान कोविड सम्बंधी दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हुए अधिकाधिक पौधारोपण हेतु जन सामान्य के सहयोग एवं भागीदारी की अपेक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि स्थानीय स्कूली बच्चों को भी इस कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित कराते हुए उनसे भी पौधरोपण कराया जाय।

जिला विकास अधिकारी ने आवश्यक तैयारियों के सम्बन्ध में दी विस्तृत जानकारी-

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, के०के० पंत द्वारा आगामी हरेला पर्व पर कोसी नदी जलागम क्षेत्र अन्तर्गत हवालबाग एवं ताकुला, कोसी नदी की सहायक नदियाँ कुंजगढ़ एवं सरौतागाड़ के जलागम क्षेत्र ताड़ीखेत एवं द्वाराहाट में वृहद पौधारोपण कार्य हेतु आवश्यक तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि कोसी, कुंजगढ़ एवं सरौतागाड़ जलागम क्षेत्र में “कोसी नदी पुनर्जनन परियोजना” अंन्तर्गत, एस०एस०बी अल्मोड़ा, रानीखेत, आई०टी०बी०पी०, ग्राम प्रधानों, वन सरपंचों, जन प्रतिनिधियों एवं महिलाओं के सहयोग से हरेला के अवसर पर अधिक से अधिक पौधों का रोपण किया जायेगा।

इस दौरान यह लोग रहे मौजूद-

इस दौरान बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सविता हयांकी, मुख्य शिक्षाधिकारी एच0बी0 चन्द, उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, मोनिका, परियोजना निदेशक, डीआरडीए शैलेन्द्र सिंह बिष्ट, मुख्य कृषि अधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह, परियोजना समन्वयक शिवेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे ।