आज जिलाधिकारी के आदेश पर धारकीतूनी मार्ग पर नेशनल हाईवे पर आपदा के समय में टूटने की कगार पर होने वाले वृक्षों को कटवाने के लिए नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा नेशनल हाईवे वन विभाग एवं राजस्व की टीम को भेजा गया। जिसमें उनके द्वारा देखा गया कि यह वृक्ष अत्यंत खतरनाक स्थिति में है, जिसको जिलाधिकारी द्वारा तत्काल रुप से खतरनाक वृक्ष कटवाने के लिए इन चारों विभागों को आदेश किया गया। जिसमें इन चारों विभागों द्वारा संयुक्त रुप से इन पेड़ों के कटवाने का कार्य आरंभ कर दिया गया।
यह लोग रहे उपस्थित-
इस कार्य में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद नेशनल हाईवे की कनिष्क अभियंता कनिष्ठ अभियंता पूजा बिष्ट वन विभाग की फॉरेस्टर इंद्रा मर्तोलिया, किरण तिवारी सामाजिक कार्यकर्ता त्रिलोचन जोशी लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह(मोनू) नगरपालिका के रूप सिंह, गिरजा भूषण पंत आदि लोग उपस्थित रहे।