Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: शिक्षक दिवस के अवसर पर स्प्रिंग डेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के समस्त स्टाफ ने जिला अस्पताल में मरीजों से पूछी कुशलक्षेम

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। शिक्षक दिवस के अवसर पर स्प्रिंग डेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के समस्त स्टाफ ने जिला अस्पताल अल्मोड़ा में मरीजों के साथ समय व्यतीत किया साथ ही साथ उन्हें फल एवं जूस वितरण किया।

छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन पर देना चाहिए ध्यान

प्रधानाचार्या ज्योत्सना सोहनलाल ने समाज से अपील की विश्व में सबसे मेहनती जो काम होता है वह एक शिक्षक का होता है जो की समाज में रहने वाले हर तबके के लोगों को आगे बढ़ने का शिक्षित करने का एवं खुद के बलबूते पर जिंदगी जीने के काबिल बनाता है।उन्होंने यह आग्रह किया कि शिक्षा को व्यावसायिकरण ना करते हुए एक समाज सेवा के रूप में देखा जाना चाहिए और हमारे आने वाले भविष्य यानी की सभी छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन पर जरूरी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने अल्मोड़ा एवं भारतवर्ष में मौजूद समस्त शिक्षकों को विद्यालय की ओर से शिक्षक दिवस की बधाई दी।

मौजूद रहे

इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ज्योत्सना सोहनलाल डायरेक्टर सुशील सोहनलाल, तनुजा, विपुल कार्की, संदीप जोशी, सचिन मौजूद रहे।

Exit mobile version