April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ऑन द स्पॉट चित्र निर्माण कार्यशाला एवं प्रतियोगिता का आयोजन


सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के दृश्यकला संकाय एवं चित्रकला विभाग  में माननीय कुलपति प्रो. एन. एस. भंडारी जी के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में अमृत महोत्सव – 2021 के अन्तर्गत ऑन द स्पॉट चित्र निर्माण कार्यशाला एवं प्रतियोगिताका आयोजन 
किया जा रहा है।

यहाँ के भी कलाकार जुड़ेंगे-

इस कार्यक्रम संयोजक प्रो. सोनू द्विवेदी ‘शिवानी’, संकायाध्यक्ष दृश्यकला एवं विभागाध्यक्ष चित्रकला ने बताया कि इस कार्यशाला में प्रतिभाग करने के लिए विभिन्न स्थानों से युवा कलाकार जुड़ रहे हैं। कार्यशाला का उद्देश्य कलाकारों (विशेषकर युवा वर्ग के कलाकारों) में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करना एवं प्रदेश तथा देश के स्वाधीनता आंदोलन एवं स्वतंत्रता सैनानियों के कार्यों स्मरण कर चित्रण करना होगा।

यह रहेंगे उपस्थित-

कार्यशाला का उद्घाटन  दिः 27-09-2021 को प्रातः 11:30 बजे से प्रदर्शनी कक्ष दृश्यकला संकाय में होगा। उद्घाटन सत्र में विशिष्ट अतिथि के रूप में देवेन्द्र सिंह रावत जी, क्षेत्र प्रमुख संस्कार भारती पश्चिमी उत्तर प्रदेश- उत्तराखण्ड उपस्थित होंगे।  मुख्य संरक्षक के रूप में माननीय कुलपति  प्रो. एन. एस. भंडारी तथा संरक्षक मडंल में प्रो. प्रवीण बिष्ट अधिष्ठाता प्रशासन,  प्रो. के. सी. जोशी अधिष्ठाता वित्त,  प्रो. जगत सिंह बिष्ट निदेशक शोध प्रसार , प्रो. शेखर चन्द्र जोशी अधिष्ठाता शैक्षिक, प्रो. जी. सी. शाह अधिष्ठाता परीक्षा, प्रो. पुष्पा अवस्थी कला संकायाध्यक्ष, प्रो. इला साह डी.एस.डब्ल्यु,  प्रो. विजयारानी ढौढियाल शिक्षा संकायाध्यक्ष सहित अन्य गणमान्य शिक्षकगण और अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।  कार्यक्रम में विशेष सहयोगी  संस्कार भारती के पदाधिकारीगण – प्रांत अध्यक्ष श्री सतीश कुमार माथुर, प्रांत महामंत्री श्री पंकज अग्रवाल, प्रांत सह कोषाध्यक्ष श्री अभिषेक पाठक और प्रांतीय चित्रकला संयोजक डाॅ. गिरीश चन्द्र शर्मा जी उद्घाटन सत्र प्रतिभागी युवा कलाकारों के उत्साहवर्धन हेतु उपस्थित रहेंगे

इनका रहा सहयोग-

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी डाॅ. ललित जोशी ‘योगी’ तथा कार्यालय सहयोगी श्री पूरन सिंह, जीवन चन्द्र जोशी सहयोगी वरिष्ठ छात्र श्री रविशंकर गुसाई, श्री विनीत बिष्ट,  श्री योगेश डसीला, श्री धीरज भट्ट, कु. कंचन कृष्णा, श्री नाजिम अली, श्री पंकज कुमार जायसवाल, श्री नवीन चन्द्र, कु. सुनीता, श्री हिमांशु आर्या सहित दृश्यकला संकाय एवं चित्रकला विभाग  के समस्त विद्यार्थी छात्र/छात्राए प्रतिभाग एवं सहयोग कर रहे है ।