Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन, इस खास विषय पर दी जानकारी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा, अल्मोड़ा में दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को शिक्षाशास्त्र विभाग द्वारा महाविद्यालय स्तरीय एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।

दी यह जानकारी

इस सेमिनार का विषय- भारत में उच्च शिक्षा को आकार देने में नियामक संस्थाओं की भूमिका (द रोल ऑफ़ रेगुलेटरी बॉडीज इन शेपिंग हायर एजुकेशन इन इंडिया) था। जिसमें प्रथम तकनीकी सत्र के प्रारंभ में सेमिनार के संयोजक विभागाध्यक्ष हेमन्त  कुमार बिनवाल ने सेमिनार की रूपरेखा रखी। साथ ही अवगत कराया कि भारत में उच्च शिक्षा को आकार देने में नियामक संस्थाओं की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। ये संस्थाएँ न केवल शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करती हैं, बल्कि उच्च शिक्षा प्रणाली को संगठित और सक्षम भी बनाती हैं। नियामक संस्थाएँ भारत में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता, पारदर्शिता, और विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उनके प्रयासों से न केवल छात्रों को एक बेहतर शिक्षा अनुभव मिलता है, बल्कि यह समग्र रूप से देश की शिक्षा प्रणाली को मजबूत बनाता है।

रहें उपस्थित

इस मौके पर छात्रा अनीता, पूजा रावत, कविता साह, मनीषा कनवाल, मीनाक्षी बिष्ट ने तथा द्वितीय तकनीकी सत्र में ज्योति बिष्ट, भावना आर्य, तारा बिष्ट, काजल सिजवाली, सुरभि कनवाल ने तथा तृतीय तकनीकी सत्र में गरिमा कनवाल,  दिव्या गौरी पांडे, अंजलि टम्टा तथा हेमा टम्टा छात्राओं ने अपने विषय  पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया‌। इस अवसर पर रेनू असगोला, डीएस नेगी,दीपक कुमार, गौरव सिंह बिष्ट, राहुल  ढेला  समेत तमाम छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।

Exit mobile version