Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: “ऑपरेशन मुक्ति भिक्षा नहीं, शिक्षा दें” अभियान, बच्चों को भिक्षा नहीं शिक्षा देकर संवारे भविष्य

उत्तराखंड पुलिस द्वारा भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के कल्याणार्थ “भिक्षा नही शिक्षा दें” व “Support to Educate a child”  मुहिम के अन्तर्गत दिनांक 01 मार्च 2024 से 31 मार्च 2024 तक 01 माह का अभियान “ऑपरेशन मुक्ति” चलाया जा रहा है।                                               

ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा बैनर,पम्पलेट के माध्यम से किया जागरूक
     
देवेन्द्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में आज दिनांक 06/03/2024 को अल्मोड़ा पुलिस की ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा लमगड़ा कस्बा क्षेत्र में लोगों को पम्पलेट बांटकर/चस्पा कर व बैनर के माध्यम से छोटे बच्चों को बाल श्रम न करवाने व भिक्षा न देने के लिए जागरुक करते हुए अपील कर कहा कि अगर आपको कही भी इस प्रकार से छोटे बच्चें भिक्षा मागते हुए या बाल श्रम करते हुए दिखे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिसमें पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जायेगी, भिक्षा मांग रहे बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करें, जिससे भिक्षावृत्ति में लगे बच्चों को भिक्षा से शिक्षा की ओर अग्रसर कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में सफलता मिल सकें । अभियान का उद्देश्य भिक्षावृति में लगे बच्चों को भिक्षा से मुक्ति देकर, शिक्षा की ओर अग्रसर करना है।
     
किया जागरूक

जगह- जगह पम्पलेट बाँटकर व बैनर लगाकर बच्चों को भिक्षा न देने, बच्चों व उनके परिजनों को शिक्षा के लिए प्रेरित कर बच्चों के भविष्य को सवारने में सहयोग प्रदान करने के लिए लोगों को जागरुक किया गया।

यह लोग रहें मौजूद

“भिक्षा नही शिक्षा दें’’ जागरुकता अभियान के  दौरान आँपरेशन मुक्ति टीम के अपर उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद, हेड कानि0 अनिल कुमार, महिला का0 मोनिका जोशी मौजूद रहे।

Exit mobile version