Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: वनाग्नि का तांडव: जंगल की आग बुझाने के दौरान झुलसे एक वन कर्मी ने सुनाई आपबीती

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में स्थित बिनसर के जंगल में लगी आग को बुझाने के दौरान 04 वनकर्मी झुलसकर मर गए। वहीं चार गंभीर रूप से झुलस गये।

घटना की जानकारी पर हर किसी की आंखे हुई नम

मिली जानकारी के अनुसार इस घटना की सूचना पर जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो सहम गए। वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गया था। अगल-बगल चार साथियों के शव पड़े थे। वहीं कुछ दूरी पर आग की चपेट में आए चार अन्य साथी खुद को आग से बचाने की कोशिश में लगे थे। जिसके बाद अधिकारियों और कर्मचारियों ने आनन-फानन चारों कर्मचारियों को आग के घेरे से बचाया और फौरन अस्पताल भेजा। जिसमें एक कर्मचारी ने कैसे तैसे वहां की आपबीती सुनाई।

रोंगटे खड़े कर देने वाली सुनाई आपबीती

जानकारी के अनुसार उसने बताया कि आग लगने की सूचना पर वह और सात अन्य साथियों के साथ विभाग के वाहन से मौके पर पहुंचे। वाहन से उतरने के बाद उन्होंने देखा की सड़क के नीचे ढलान से आग ऊपर की ओर आ रही थी। उस समय आठ वन कर्मियों में से कुछ आग बुझाने की रणनीति बना रहे थे और कुछ वाहन से अपना सामान बाहर निकाल रहे थे। तभी आग की लपटों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया। बचने की कोई उम्मीद बाकी नहीं रही। सभी कर्मचारी लपटों से बचने का प्रयास करते रहे लेकिन आग इतनी भयानक थी कि सड़क पर खड़ा वाहन तक उसकी चपेट में आ गया। एक-एककर सब धुएं के गुबार में गायब होने लगे और उसकी आंखों के सामने भी अंधेरा छा गया।  इसके बाद की घटना की जानकारी उसे नहीं। चारों घायलों को दिल्ली एम्स में एयरलिफ्ट किया गया है।

Exit mobile version