Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: कुल पंजीकृत 5815 अभ्यर्थियों में से 3011अभ्यर्थियों ने ही दी समूह-ग की परीक्षा

अल्मोड़ा: रविवार को  उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित समूह ग की परीक्षा शांतिपूर्ण रूप से  संपन्न हुई  । परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया । पहली पारी की
परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक हुई। और दूसरी पाली की परीक्षा 2 से 4 बजे तक कराई गई ।
मुख्य शिक्षा अधिकारी एचबी चंद ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। सभी परीक्षा केंद्रों में नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये थे।

इतने अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा

  अल्मोड़ा नगर क्षेत्र के नौ केंद्रों में परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। जिसमें कुल पंजीकृत 5815 अभ्यर्थियों में से 3011 ने परीक्षा दी। जबकि 2804 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली में कुल पंजीकृत 2899 में से 1480 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी । यानी 1480 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी । जबकि दूसरी पाली में 2916 अभ्यर्थियों में 1531 परीक्षा में शामिल हुए । 1385 ने परीक्षा छोड़ी ।

इन केंद्रों में आयोजित हुई परीक्षाएं

राइंका अल्मोड़ा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज, रैमजे इंटर कॉलेज, विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा, विवेकानंद बालिका इंटर कॉलेज जीवनधाम, शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा, अल्मोड़ा इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में परीक्षा संपन्न हुई ।

Exit mobile version