Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, विनीता विश्वास ,यासीक , हिमांशु भट्ट रहें प्रथम द्वितीय व तृतीय

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। हंस फाउंडेशन के द्वारा उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊँ मण्डल के दस विकास खंडो के लगभग हज़ार गांवों में अग्नि शमन एवं रोकथाम परियोजना का संचालन किया जा रहा है।

मेरा गाँव मेरा वन अभियान

वनाग्नि रोकथाम हेतु जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन वृहद स्तर पर किया जा रहा है। इसी कड़ी में मेरा गाँव मेरा वन अभियान के तहत राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग अल्मोड़ा के छात्र छात्राओं की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया तथा अपने पेंटिंग्स के माध्यम से वनों की आग से होने वाले दुष्प्रभावों, जलवायु परिवर्तन और प्रकृति को संरक्षित करने का संदेश दिया। हंस फाउंडेशन के जिला समन्वयक रजनीश रावत के द्वारा परियोजना के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए वनो के महत्व को बताया और वनों के संरक्षण मे सहयोग करने का आह्वान किया।

प्रतियोगिता का आयोजन

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 कपिल नयाल ने अपने संबोधन में कहा कि वन हमारे लिए अत्यन्त लाभकारी हैं क्योंकि ये पर्यावरण को संतुलित करते हैं इसलिए वनों की रक्षा हमारे जीवन की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से अन्य लोगों को भी इस संबंध में जागरूक करने को कहा। चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक हिमान्ती टम्टा, भगवत सिंह बगडवाल एवं भावना भाकुनी रहे।

यह लोग रहें उपस्थित

कार्यक्रम में हंस फाउंडेशन के ब्लॉक समन्वयक चंद्रेश पंत ,दीपक ओली, शंकर कुमार, करन कांडपाल, राजेंद्र भोज,टी0 डी0 भट्ट आदि उपस्थित रहे ।

Exit mobile version