Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: 15 साल बाद बन रही पक्की सड़क में घटिया डामरीकरण होने पर पत्थरकोट वासियों ने जताया आक्रोश

लगभग 15 साल बाद बन रही पक्की सड़क में घटिया डामरीकरण होने से कोसी से 9 किमी दूर ग्रामसभा पत्थरकोट वासियों ने आक्रोश जताया है। 1.6 किमी के इस सड़क निर्माण में ठेकेदार व लोनिवि की तरफ से बरती जा रही लापरवाही ही ग्रामवासियो की नाराजगी का कारण बनी हुई हैं।

अच्छी गुणवत्ता का डामरीकरण ना होने से सड़क एक दो दिन में उखड़ने लग रही है

ग्रामवासियों का कहना हैं अच्छी गुणवत्ता का डामरीकरण ना होने से सड़क एक दो दिन में उखड़ने लग रही हैं,बार-बार ठेकेदार व मुंशी की अनदेखी होने के बाद ग्रामवासियों ने शनिवार को एकजुट होकर इसका विरोध किया और जब तक उच्च स्तरीय जांच नहीं होगी । तब तक काम को बंद करने की चेतावनी दी।इसके साथ ही ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी के संज्ञान में ये बात डालने का भी जिक्र किया। अगर जांच के बाद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकलेगा तो भी ग्रामवासी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

इस अवसर पर मौजूद रहे

इस मौके पर गांव के प्रधान प्रदीप कुमार,पूर्व प्रधान सत्य प्रकाश रावत,युवा मंगल दल कोषाध्यक्ष अखिलेश रावत, पूर्व सैनिक गजेंद्र सिंह रावत,पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत, बिशन रावत, कुशाल रावत,पवन बिष्ट,हर्षित रावत,रक्षित रावत अन्य ग्रामवासी मौजूद थे।

Exit mobile version