Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: अस्पतालों में बढ़ रहे दांतों के संक्रमण से परेशान मरीज, दिख रहें यह लक्षण

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में मौसम में बदलाव के साथ बदलते खान-पान से लोगों को दांतों के संक्रमण की दिक्कते भी होने लगी है।

इतने मरीजों में दिखें लक्षण

जानकारी के अनुसार यहां लोगों में दांतों के संक्रमण की समस्या बढ़ रही है। जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस की ओपीडी में महीने में आने वाले 400 मरीज में से 150 में दांतों में संक्रमण के लक्षण मिले। जिस पर बताया कि संक्रमण में दांतों और मसूड़ों में बैक्टीरिया, वायरस या फंगल के कारण होता है। यह संक्रमण दांतों की सतह, मसूड़ों और दांतों के आसपास के ऊतकों को प्रभावित करता है। ऐसे में दांतों का खास ख्याल रखना चाहिए।

Exit mobile version