March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: लगातार हो रही बारिश के साथ पानी की किल्लत झेल रहे हैं लोग


बारिश के चलते लोगों की परेशानियां पहले से ही बढ़ी हुई है। वही दूसरी ओर लोगों को पानी न मिलने से भी काफी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है। वही जल संस्थान नगर के लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी की आपूर्ति नहीं करा पा रहा है।

रविवार को भी आधे नगर में पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप-

रविवार को भी लोगों को पानी नहीं मिलने से परेशानियां झेलनी पड़ी। वही रविवार को भी आधे नगर में पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप रही। जिसमें रविवार को जाखनदेवी, लक्ष्मेश्वर, खोल्टा, पांडेखोला, एनटीडी, हीराडुंगरी समेत तमाम मोहल्लों में पानी की आपूर्ति ठप रहीं।

बैराज के पास अत्यधिक मात्रा में हुआ सिल्ट जमा-

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि शनिवार देर रात कासी बैराज के पास अत्यधिक मात्रा में सिल्ट जमा हो गया। जिसके बाद जल संस्थान और सिचाई विभाग ने आपसी समन्वय के बाद बैराज की सफाई के लिए बैराज के गेट खोल दिए। जिस कारण करीब सात घंटे से भी अधिक समय तक पपिंग बंद करनी पड़ी।