March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में नियुक्ति की मांग को लेकर लोगों ने अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर किया प्रर्दशन

मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में नियुक्ति की मांग को लेकर खत्याड़ी के लोग मुखर हो गए है। जिसको लेकर बीते गुरूवार को लोगों ने बेस अस्पताल के समीप अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीड़ इकट्ठा कर प्रदर्शन किया।

आश्वासन के बाद खुला जाम-

जिसके बाद बेस अस्पताल के पीएमएस डॉ. एचसी गड़कोटी ने लोगों को आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने आंदोलन स्थगित कर जाम खोला। जिससे बाधित हुआ यातायात सुचारू हुआ।

ग्रामीणों ने की यह मांग-

जिस पर गुरुवार को मेडिकल कॉलेज में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर सांकेतिक चक्काजाम के दौरान ग्रामीणों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि बेस अस्पताल के निर्माण के दौरान सरकार की ओर से ग्रामसभा खत्याड़ी की जमीन ली गई थी। तब सरकार ने ग्रामसभा के प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी दिये जाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया गया था। जिसका शासनादेश भी जारी हो चुका है। लेकिन अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में वर्तमान में जो नियुक्तियां हो रही है। उसमें स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा है। गुपचुप तरीके से फर्जी नियुक्तियां की जा रही है। ग्रामीणों ने मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग व उपनल के माध्यम से होने वाले नियुक्तियों पर स्थानीय लोगों को योग्यता के आधार पर रोजगार दिये जाने की मांग की है।

यह लोग रहे मौजूद-

इस दौरान पूर्व प्रधान खत्याड़ी हरीश कनवाल, प्रधान राधा देवी, जिला पंचायत सदस्य नंदन आर्या, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपा आर्या, सरपंच राजेंद्र कनवाल, देव सिंह कनवाल, भूपेंद्र कनवाल, भूपेंद्र सिंह, कलावती देवी, नवीन बिष्ट, प्रधान बरसीमी हरीश रावत, प्रधान माल राजेंद्र बिष्ट, देवली प्रधान राजू लटवाल, रैखोली प्रधान हेम भंडारी, किशन बिष्ट, सैनार प्रधान अर्जुन बिष्ट, उमा देवी, आंनदी कनवाल, चंदन सिंह, संजय सिंह, पप्पू कनवाल, कुलदीप बोरा, दीपक कनवाल, कमलेश सिंह, रूकेश कनवाल, संजय कनवाल, पान सिंह, मनीष कनवाल, सुंदर सिंह, तेज सिंह, नवल कनवाल, राहुल कनवाल, पंकज कनवाल, कमलेश कुमार, सचिन कनवाल, मनोज कनवाल, मनोज आर्या, महेंद्र लटवाल, अर्जुन आर्या, दीपक सिंह, ललित कनवाल समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।