Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: क्वारब पुल के पास खराब सड़क से जिले की जनता, पर्यटन और व्यापारी हो रहें परेशान, बेसुध है‌ सरकार- मनोज तिवारी

अल्मोडा ज़िले को अन्य जिलो से जोड़ने वाला राज मार्ग कई समय से क्वारब पुल के समीप लगातार  मलवा पत्थर आने से बंद है। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

दी यह चेतावनी

जिससे सांस्कृतिक नगरी अल्मोडा की आम जनता , व्यापारी और पर्यटन को आर्थिक संकट झेलना पड़ रहा है। वहीं भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार इससे बेसुध है। यह मार्ग से पर्यटन और व्यापार अत्यधिक प्रभावित हुआ है। जिसको देखते हुए विधायक मनोज तिवारी ने सरकार को पुल के समीप समस्त जनता के साथ धरना प्रदर्शन करने की चेतवानी दी है। उन्होंने 24 फरवरी को 12 बजे से पुल के समीप धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। कहा है कि वह अल्मोडा ज़िले के लिए मौन पड़ी सरकार को जगाने का कार्य करेंगे। क्वारब पुल के समीप सड़क अवरुद्ध होने से समस्त जनता , व्यापारी और पर्यटन को अत्यधिक नुक़सान झेलना पड़ रहा है । जो किसी भी स्थिति पर बर्दास्त नहीं किया जाएगा ।

Exit mobile version