April 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा : लोगों से बैंक एटीएम धोखाधड़ी कर फरार अभियुक्त सोनीपत हरियाणा से गिरफ्तार

पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊ परिक्षेत्र नैनीताल /  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के कुशल मार्गदर्शन में अरुण कुमार प्रभारी निरीक्षक डीसीआरबी अल्मोड़ा के नेतृत्व में साईबर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 11.05.2022 को वांछित अभियुक्त रवि कुमार उम्र करीब 28 वर्ष पुत्र कृष्ण निवासी ग्राम घडवाल थाना बरोदा जिला सोनीपत हरियाणा को उसके घर ग्राम पडवाल सोनीपत हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है।

निम्न अभियोगों में काफी समय से वांछित एवं फरार चल रहा था अभियुक्त

अभियुक्त बाना द्वाराहाट एवं चौखुटिया के निम्न अभियोगों में काफी समय से वांछित एवं फरार चल रहा था।
थाना द्वाराहाट के मुकदमा एफ0आई0आर0 नं0-29/2021 धारा 420/467/468/471 भादवि व 66/66सी 66डी आईटी एक्ट
(2)- थाना चौखुटिया के मुकदमा एफ0आई0आर0 नं0-32/2021 धारा 420/467/468/471 भादवि व 66/66सी / 66डी आईटी एक्ट
(3)- थाना चौखुटिया के एफ0आई0आर) नं0-33/2021 धारा 420/467/468/471 भादवि व 66/66सी 66डी आईटी एक्ट
अभियुक्त पर आरोप है कि उसने अपने 03 अन्य साथियों (1)- अशोक कुमार पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम घडवाल थाना बरोदा जिला सोनीपत हरियाणा, (2)- रवि कुमार पुत्र कृष्ण निवासी ग्राम घडवाल तहसील गोहना थाना बरोदा जिला सोनीपत हरियाणा (3)- रिंकू पुत्र सतपाल निवासी उगालन थाना बांस जिला हिसार हरियाणा, (4)- संदीप पुत्र नफे सिंह निवासी ग्राम देलही सुल्तानपुरी जिला जिंद हरियाणा के साथ मिलकर दिनांक 13.10.2021 को द्वाराहाट में खाताधाकर श्रीमती गीता वर्मा पत्नी थी प्यारे लाल वर्मा निवासी ग्राम शीतलापुष्कर वार्ड द्वाराहाट द्वारा पंजाब नेशनल बैंक की द्वाराहाट शाखा के बैंक खाते से कुल 19046/- रू0 ATM क्लोनिंग के माध्यम से बेईमानी एवं धोखाधड़ी से निकाल थे । तथा चौखुटिया में दिनांक 31.10.2021 को खाताधारक महेन्द्र सिंह पुत्र मंगल सिंह केड़ा निवासी ग्राम गनाई थाना चोखुटिया के बैंक ऑफ बड़ौदा की चौखुटिया शाखा के बैंक खाते से कुल 40118/ रु0 ATM क्लोनिंग के माध्यम से धोखाधड़ी एवं बेईमानी से निकाले थे तथा चौखटिया में दिनांक 02.11.2021 को खाताधारक श्रीमती दीपा देवी पत्नी श्री प्रेम सिंह निवासी ग्राम जमणिया पो0 रामपुर तहसील चौखुटिया के स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की रामपुर चौखुटिया शाखा के बैंक खाते से कुल 30078/-रु0 ATM क्लोनिंग के माध्यम से बेईमानी एवं धोखाधड़ी से निकाल थे।

थाना द्वाराहाट व चौखुटिया में FIR दर्ज करायी गयी थी

तीनों खाताधारकों द्वारा घटना के समबन्ध में क्रमश: थाना द्वाराहाट व चौखुटिया में FIR दर्ज करायी गयी थी. जिसकी विवेचना निरीक्षक श्री अजय लाल साह प्रभारी साईबर सैल द्वारा की जा रही है। थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त ATM क्लोनिंग एवं बैंक धोखाधड़ी का शातिर अभियुक्त है, जो ATM क्लोनिंग के माध्यम से फर्जी ATM तैयार कर धोखाघड़ी एवं बेईमानी से लोगों के खातों से रुपये निकालकर हड़प लेते थे। उक्त तीनों घटनाओं में शामिल मुख्य अभियुक्त अशोक कुमार उपरोक्त को थाना चौखुटिया पुलिस द्वारा पूर्व में दिनांक 02.11.2021 को गिरफ्तार किया जा चुका है, जो वर्तमान समय में जिला कारागार अल्मोड़ा में न्यायिक अभिरक्षा में निरुद्ध है तथा गिरफ्तार अभियुक्त रवि कुमार उपरोक्त को  दिनांक 12.05.2022 को विवेचनाधिकारी द्वारा माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वाराहाट मे रिमाण्ड हेतु पेश किया गया है जिस माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार अल्मोड़ा भेज दिया गया है। घटना में प्रकाश में आये 02 अन्य अभियुक्त संदीप एवं रिंकू अभी भी फरार है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1. श्री अरुण कुमार प्रभारी निरीक्षक डीसीआरबी अल्मोड़ा
2. उ0नि0 मोहन सिंह सौन – थाना द्वाराहाट
3. कानि0 भूपेन्द्र सिंह -भतरौजखान
4. कानि0 बलराम –कोतवाली अल्मोड़ा
5. कानि0 दयाप्रकाश धौनी – कोतवाली रानीखेत