जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर व अल्मोड़ा के समस्त बी0एल0ओ0 के साथ बैठक की।
मतदान को बढ़ाने हेतु किए जा रहे कार्यक्रमों की ली जानकारी-
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी बी0एल0ओ0 को उनके क्षेत्र में मतदान को बढ़ाने हेतु किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हमें शत-प्रतिशत मतदान हेतु लोगों को जागरूक करना होगा। इस बैठक में उन्होंने स्वीप कार्यक्रमों की जानकारी भी बी0एल0ओ0 से ली।
यह लोग रहें उपस्थित-
इस अवसर पर रिटर्निंग आफिसर गौरव पाण्डे, जी0एस0 चैहान व जिला समन्वयक स्वीप विनोद राठौर उपस्थित रहे।