Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, दिखाया दमखम

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के चौखुटिया में गोपाल बापू गोस्वामी राजकीय महाविद्यालय में चार दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह आयोजित हो रहा है।

खिलाड़ियों ने खेली प्रतियोगिता

जिसमें इस दो दिवसीय इंडोर प्रतियोगिताओं के बाद तीसरे दिन बीते कल गुरुवार को बाखली खेल मैदान में एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुई। इसके 400 मीटर दौड़ में श्याम सिंह प्रथम, चंद्रशेखर द्वितीय, आशीष तृतीय रहे जबकि 800 मीटर दौड़ में यशोदा प्रथम, दिव्या द्वितीय, अंजलि रावत तृतीय रहीं।

यह लोग रहें मौजूद

इस मौके पर क्रीड़ा प्रभारी डॉ. मनोरम मित्रा, ऐपिन चौहान ने संचालन किया। आयोजन में डॉ. कुसुमलता, ज्योति राणा, डॉ. शिला, जोगिंदर कुमार, विजयपाल मूड, अंशुमन शाह, आनंद सिंह, हिमांशु पंत, संजय गिरि ने सहयोग किया।

Exit mobile version