Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: 10 फरवरी को अल्मोड़ा दौरे पर पीएम मोदी

10  फरवरी को पीएम मोदी अल्मोड़ा की जनता को संबोधित कर सकते हैं  । पीएम के अल्मोड़ा आगमन के लिए भाजपा पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है ।  पीएम मोदी अल्मोड़ा के सिमकनी मैदान में  जनता को संबोधित करेंगे। सोमवार को भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में एक बैठक भी की। भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने बताया कि जिले में चुनाव प्रचार के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम तय किए गए हैं।

आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जागेश्वर क्षेत्र में जनसभा करेंगे

वहीँ आठ फरवरी यानी आज  केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जागेश्वर क्षेत्र में जनसभा करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नौ फरवरी को सल्ट सीट में जनसभा करेंगे। दस फरवरी को अल्मोड़ा के सिमकनी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जा रही है। 

मतदान के बाद ही पता चलेगा

सभी राजनैतिक दलों ने चुनाव के प्रचार- प्रसार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है । अब देखना ये है कि राष्ट्रीय नेता अपने चुनाव प्रचार से जनता को कितना प्रभावित कर पाते हैं । ये तो मतदान के बाद ही पता चलेगा ।

Exit mobile version