Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: कल प्रसिद्ध जागेश्वर धाम पंहुच पूजा-अर्चना करेंगे पीएम नरेन्द्र मोदी, फिर पिथौरागढ़ में होगी भव्य जनसभा

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर आ रहें हैं। जिसको लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है।

उत्तराखंड आ रहें हैं पीएम नरेन्द्र मोदी

मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि कल 12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले जागेश्वर धाम पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे। कुमाऊं मंडल के जागेश्वर धाम में पीएम मोदी 22 मिनट तक रुकेंगे। इसी दिन वह पिथौरागढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे।

यह रहेगा पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार (10 अकटूबर) को एक बयान में बताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी 12 अक्टूबर को सुबह करीब साढ़े आठ बजे पिथौरागढ़ जिले के जोलिंगकोंग पहुंचेंगे, जहां वह पार्वती कुंड में पूजा और दर्शन करेंगे। वह इस स्थान पर पवित्र आदि-कैलाश से आशीर्वाद की कामना भी करेंगे। यह क्षेत्र अपने आध्यात्मिक महत्व और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। दोपहर करीब 12 बजे पीएम नरेन्द्र मोदी अल्मोड़ा जिले के प्रसिद्ध जागेश्वर पहुंचेंगे, जहां वह जागेश्वर धाम में पूजा और दर्शन करेंगे। इसके बाद पीएम नरेन्द्र मोदी दोपहर करीब 2:30 बजे पिथौरागढ़ पहुंचेंगे, जहां वह ग्रामीण विकास, सड़क, बिजली, सिंचाई, पेयजल, बागवानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों से जुड़ी लगभग 4,200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसी दिन उनकी पिथौरागढ़ में जनसभा होगी।

Exit mobile version