Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: पीएमश्री राइका हवालबाग ने इन जगहों में किया एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण, 251 विद्यार्थी रहें शामिल, ऐतिहासिक स्थलों की ली जानकारी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग का एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण हुआ। यह भ्रमण कोट भ्रामरी, गरुड़ बैजनाथ एवं कौसानी का रहा।

दी यह जानकारी

इस भ्रमण दल में 251 विद्यार्थी व 20 शिक्षक शिक्षिका रहें । इस अवसर पर विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कपिल नयाल ने कोट भ्रामरी एवं गरुड़ बैजनाथ मंदिरों के ऐतिहासिक महत्व को बताया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा इन ऐतिहासिक स्थलों के बारे में बताई गई बातों को नोट किया एवं विस्तृत आख्या तैयार की।

रहें उपस्थित
भ्रमण दल में शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ पीटीए अध्यक्षा गंगा मेहरा व एसएमसी सदस्य गंगा देवी भी उपस्थित रहें।

Exit mobile version