Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: नशे पर पुलिस का एक्शन, कार में चार लाख से अधिक कीमत के गांजा भरकर ले जा रहे 02 तस्करों को धर दबोचा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है।

पुलिस की कार्यवाही

इसी क्रम में दिनांक- 26.01.2025 को शथानाध्यक्ष देघाट श्री दिनेश नाथ महन्त के नेतृत्व में देघाट पुलिस टीम द्वारा सुरमोली तिराहे करीब 02 कि0मी0 केलानी रोड पर स्विफ्ट डिजायर कार न- DL9CAD1959 में पीयूष चन्द्रा उम्र- 24 वर्ष पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी ग्राम लूटाबंड, रामनगर जनपद नैनीताल व मौ0 हुसैन उम्र- 25 वर्ष पुत्र मौ0 अब्दुल रहीम निवासी ग्राम बेडाझाल पो0 करनपुर, रामनगर जनपद नैनीताल के कब्जे से कुल 17.502 कि0ग्रा0 अवैध गांजा बरामद कर गिरफ्तार करते हुए थाना देघाट में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत की गयी। कार को सीज किया गया। कीमत-‌ 4,37,550 रुपये (चार लाख सैंतीस हजार पांच सौ पचास रुपये)

थाना देघाट पुलिस टीम रहीं शामिल

1-थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महन्त
2-हे0कानि0 महेन्द्र कुमार
3-हे0कानि0 अमित यादव
4-कानि0 नीरज सिंह बिष्ट

Exit mobile version