Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: नशे पर पुलिस का एक्शन, कार से चरस तस्करी कर रहे चालक को किया गिरफ्तार, डेढ़ लाख से अधिक कीमत

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है।

पुलिस की कार्यवाही

इसी क्रम में दिनांक 21/01/2025 को थानाध्यक्ष दन्या जसविंदर सिंह के नेतृत्व में दन्या पुलिस टीम द्वारा चेंकिग के दौरान चापड़ बैण्ड से करीब 200मी0 ग्राम-अमोग को जाने वाले सीसी मार्ग मोड़ के पास कार आल्टो स0 UK01C0264  के चालक लीलाधर भट्ट उम्र 50 वर्ष पुत्र मथुरा दत्त भट्ट निवासी तोक औखलगाड़ा ग्राम सभा नायलधुरा दन्या,अल्मोड़ा हाल निवासी ग्राम हाटा इंद्रानगर प्रथम कोतवाली लालकुआं नैनीताल के कब्जे से 689 ग्राम चरस बरामद होने पर गिरफ्तार करते हुए थाना दन्या में धारा 8/18/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। कीमत- 1.37 लाख रुपये है।

थाना दन्या पुलिस टीम रहीं शामिल

1- थानाध्यक्ष दन्या जसविंदर सिंह
2- हेड कानि0 रविकांत शुक्ला
3-हेड कानि0 मनोज कोहली
4- कानि0 योगेश जोशी।

Exit mobile version