अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है।
पुलिस की कार्यवाही
इसी क्रम में थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महन्त के नेतृत्व में दिनांक 03/01/2025 को थाना देघाट पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान देघाट बाजार में परचून की दुकान पर अवैध रुप से शराब बेचने व पिलाते हुए पकड़े जाने पर दुकानदार संजय जोशी पुत्र महेश चन्द्र जोशी निवासी ग्राम बरणाल भरसौली, देघाट जिला अल्मोड़ा को अंतर्गत धारा 60/21 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया गया। साथ ही मौके पर दुकान से 04 पव्वे, 01 अध्धा मैकडॉवेल्स व्हिस्की, 04 पव्वे, 01 अध्धा रायल स्टेग व्हिस्की, 02 अध्धा ब्लेंडर्स प्राइड ,01 पव्वा 01 बोतल खुली हुई मैकडॉवेल्स रम, 01 बोतल खुली हुई बाकार्डी रम अंग्रेज़ी शराब व अन्य सामान बरामद किए गए।
देघाट पुलिस टीम रहीं शामिल
1-उ0नि0 आनन्द बल्लभ कश्मीरा
2-हे0कानि0 मनोज पांडेय
3-कानि0 नीरज सिंह बिष्ट