Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: पुलिस ने एसएसबी जवानों के साथ मिलकर निकाला फ्लैग मार्च, मतदान के लिए किया प्रेरित

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवेन्द्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में आगामी लोकसभा निर्वाचन के निष्पक्ष और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए आज दिनांक 09/03/2024 को सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र देऊपा कोतवाली अल्मोड़ा के नेतृत्व में  कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस बल व एसएसबी जवानों द्वारा फ्लैग मार्च किया गया ।
     
मतदान के लिए किया जागरूक

फ्लैग मार्च का उद्देश्य जनमानस को आगामी लोकसभा निर्वाचन में भयमुक्त व निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित/आश्वस्त कर सुरक्षा का भाव पैदा करना था। वहीं उपद्रवी व अराजक तत्वों को सख्त हिदायत दी कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने /शांति/कानून व्यवस्था प्रभावित करने के प्रयास किए जाएंगे तो उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
   
किया प्रेरित

कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस बल ने एसएसबी जवानों के साथ कोतवाली अल्मोड़ा  क्षेत्र अंतर्गत एनटीडी,नियाजगंज व नरसिंहबाड़ी क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च के माध्यम से आम जनता को अधिक से अधिक मतदान के लिए भी प्रेरित किया गया।

Exit mobile version