Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: पुलिस ने 280 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

डॉ0 मंजूनाथ टीसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन पर आगामी चुनाव के दृष्टिगत आचार संहिता का उल्लंघन एवं चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों के विरूद्ध अल्मोड़ा पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। 

03 जूट के बोरों में कुल 06 पेटियों कुल 280 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद

इसी क्रम में दिनांक 20.01.2022 को थानाध्यक्ष सल्ट श्री गोविन्द सिह मेहता द्वारा मय पुलिस टीम दौराने चैकिंग चिमटाखाल तिराहा सल्ट में वाहन SKODA कार संख्या UK04R-0900 को चैक करने पर चालक पंकज कुमार उम्र 21 वर्ष पुत्र रमेश राम निवासी ग्राम कोठल गांव पोस्ट तोल्यो तहसील सल्ट जनपद अल्मोड़ा के कब्जे से 03 जूट के बोरों में कुल 06 पेटियों कुल 280 पव्वे अवैध देशी शराब गुलाब मार्का कीमती 21000.00 रु0 परिवहन करते हुए बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया ।  तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त उक्त वाहन को सीज कर थाना सल्ट मे मुकदमा FIR N0 04/22 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

पुलिस टीम

1- श्री गोविन्द सिह मेहता (थानाध्यक्ष सल्ट)
2-का0 ना0पु0 247 पाटनी पाटनी
3-का0 विक्रम सिंह

Exit mobile version