March 28, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: पुलिस ने 07 ग्राम स्मैक व बिक्री के 40,500 ₹ के साथ बुलेरो सवार तीन युवकों को किया गिरफ्तार

श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा युवाओं को नशे के मकड़जाल से बचाने के लिए सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार चैकिंग अभियान चलाकर नशे की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश पर दिनांक- 14.12.2021 को दन्या पुलिस ने गश्त के दौरान बाग्गाड-पुल, बाटुली पर वाहन बुलेरो सवार तीन युवकों विशाल सुकोटी पुत्र स्व दिनेश सुकोटी नि० सुवाकोट पो० वड्डा,पिथौरागढ़,  राहुल लोहिया पुत्र स्व अर्जुन लोहिया निवासी ग्राम तायल पोस्ट बमडोली बुंगाछीना पिथौरागढ़, मनोज सिंह महर पुत्र नारायण सिंह महर निवासी कुमैड पिथोरागढ़ को
07 ग्राम स्मैक कीमत लगभग 70,000 रुपये
एवम स्मैक बेचकर कमाई गई धनराशि के साथ गिरफ्तार किया गया।

आवश्यक कार्यवाही की गयी

तीनों युवक पुलिस पार्टी को देख कर भागने का प्रयास कर रहे थे। अवैध स्मैक बरामद/परिवहन करने पर तीनों के विरुद्ध थाना दन्या में Fir No-33/21 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु करते हैं और छात्रों/चालकों को बेचते हैं

उक्त संबंध में थानाध्यक्ष दन्या सुशील कुमार ने बताया कि तीनों अभियुक्तगण बिलासपुर-रामपुर से स्मैक लाकर पिथौरागढ़/अल्मोड़ा में अपने वाहन बुलेरो UK05C-4808 से  स्मैक तस्करी कम समय में अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु करते हैं और छात्रों/चालकों को बेचते हैं ।  विशाल सुकोटी सिविल इंजीनियरिंग का छात्र, राहुल लोहिया होटल रेड&ब्लू में मैनेजर तथा मनोज सिंह महर बिल्डर्स/ट्रांसपोर्टर है।  जिन्हें  गिऱफ्तार कर वाहन को सीज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीम

थानाध्यक्ष सुशील कुमार,  उ० नि० ललित सिंह,
आरक्षी प्रकाश नगरकोटी, आरक्षी अरविन्द सिंह,
आरक्षी सुरेन्द्र नेगी शामिल रहे ।