अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु नियमित रुप से प्रभावी चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों व होटल, ढाबों व रेस्टोरेण्टों में शराब पिलाने एवं बेचने वालों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
पुलिस की कार्यवाही
इस क्रम में सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक- 24.02.2024 को जनपद के कोतवाली रानीखेत, थाना सल्ट व लमगड़ा पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग अभियान के दौरान 03 व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
कोतवाली रानीखेत
दिनांक 24.02.2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत हिमांशु पंत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा होटल/ढाबा व रेस्टोरेंट चैकिंग के दौरान ताड़ीखेत ब्लाक तिराहे के पास अंकित अधिकारी, उम्र 23 वर्ष पुत्र दयाल सिंह अधिकारी निवासी ग्राम बनोलिया, कालिका रानीखेत जिला अल्मोडा हाल निवासी ताड़ीखेत, रानीखेत के रेस्टोरेंट से 124 पव्वे मैकडावेल रम अवैध अंग्रेजी शराब (कीमत- 16 हजार रुपये) बरामद होने पर रेस्टोरेंट संचालक/अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली रानीखेत में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
पुलिस टीम रहीं शामिल
1-उपनिरीक्षक बिशन लाल
2-हे0कानि0 गोविन्द बल्लभ जोशी
3-कानि0 नीरज साही
थाना सल्ट
दिनांक 24.02.2024 को थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पेसिया बैंड के पास अभियुक्त शाने आलम के कब्जे से 26 बोतल अवैध देशी शराब (कीमत- 08 हजार रुपये) बरामद कर अभियुक्त शाने आलम, उम्र 27 वर्ष पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी कार्बेट कालौनी रामनगर, नैनीताल को गिरफ्तार करते हुए थाना सल्ट में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत आवश्यक कार्यवाही की गई है।
पुलिस टीम रहीं शामिल
1-अपर उ0नि0 मोहन चन्द्रा
2-हेड कानि0 सन्जू कुमार
3-कानि0 हेमन्त मनराल
थाना लमगड़ा
दिनांक-24.02.2024 को थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान कस्बा लमगड़ा में अभियुक्त नीरज सिंह बिष्ट के कब्जे से 13 बोतल गुलाब व 10 पव्वे पिकनिक मार्का अवैध देशी शराब (कीमत- 05 हजार रुपये) बरामद कर अभियुक्त नीरज सिंह बिष्ट पुत्र विशन सिंह बिष्ट निवासी ग्राम जलना, लमगड़ा, अल्मोड़ा को गिरफ्तार करते हुए थाना लमगड़ा में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
पुलिस टीम रहीं शामिल
1-हेड कानि0 दीपक सिंह मेहरा
2- हेड कानि0 दिनेश कार्की