Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: नशे पर पुलिस का वार, 12 पेटी अवैध शराब के साथ 01 तस्कर को किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु नियमित रुप से प्रभावी चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
     
पुलिस की कार्यवाही

इसी क्रम में सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व एसओजी प्रभारी सुनील धानिक,एएनटीएफ प्रभारी सौरभ कुमार भारती व थानाध्यक्ष दन्या के नेतृत्व में एसओजी/एएनटीएफ व थाना दन्या पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चेंकिग के दौरान दिनांक 02/03/2024 को धौलादेवी ब्लाँक के पास एक व्यक्ति त्रिलोक सिंह उम्र-40 वर्ष पुत्र नैन सिंह निवासी-ग्राम काफली दन्या अल्मोड़ा के कब्जे से 12 पेटी अवैध अंग्रेजी/देशी शराब बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया। थाना दन्या में अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

बरामदगी का विवरण

12 पेटियों में अवैध अंग्रेजी/देशी शराब (जिसमें 6 पेटियों में 288 पव्वे नाँटीबाँय रम, 4 पेटियों में 192 पव्वे देशी शराब गुलाब मार्का 1 पेटी 48 पव्वे मैकडवल्स रम,1 पेटी 48 पव्वे मैकडवल्स ह्विस्कि)। कीमत-  75,000/- रुपये है।

पुलिस टीम रहीं शामिल

1 अपर उपनिरीक्षक पुष्कर सिंह खाती-थाना दन्या
2 हे0कानि0 गोपाल गिरी-थाना दन्या
3 कानि0 राजेश भट्ट-एसओजी/एएनटीएफ
4 कानि0 राकेश भट्ट-एसओजी/एएनटीएफ

Exit mobile version