Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: नशे पर पुलिस का वार, 15 पेटी अवैध शराब के साथ 01 तस्कर को किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु नियमित रुप से प्रभावी चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिये गये है।
    
पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई

अल्मोड़ा पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थों की भारी मात्रा में बरामदगी कर नशा तस्करों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां की जा रही है। दिनांक- 29/03/2024 की रात्रि को सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष चौखुटिया जसविंदर सिंह व एसओजी प्रभारी कुन्दन सिंह रौतेला के नेतृत्व में चौखुटिया पुलिस व एसओजी/एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने औचक चेकिंग के दौरान गनाई कस्बे से अभियुक्त साजिद हुसैन के कब्जे से कुल 15 पेटी अवैध देशी शराब बरामद होने पर अभियुक्त साजिद हुसैन उम्र-30 वर्ष पुत्र हामिद हुसैन ग्राम भटगवा, पोस्ट भगतपुर, मुरादाबाद उ0प्र0 को गिरफ्तार करते हुए थाना चौखुटिया में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

बरामदगी का विवरण

कुल 15 पेटियों  में (180 बोतल अवैध देशी शराब)

पुलिस टीम रहीं शामिल

1 उ0नि0 बृज मोहन भट्ट प्रभारी चौकी मासी
2 हेड कानि0 मनोज कोहली,थाना चौखुटिया
3 कानि0 दीवान सिंह-एसओजी/एएनटीएफ
4 कानि0 भूपेंद्र सिंह- एसओजी/एएनटीएफ

Exit mobile version