अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता अभियान जारी है।
किया जागरूक
इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में व0उ0नि0 रमेश सिंह बोरा द्वारा शहर के शारदा पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही छात्रों को नशे से दूर रहने, अपने साथियों को भी इसके प्रति सजग रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया गया।
साथ ही साइबर अपराध,ह्यूमन ट्रैफिकिंग,गौरा शक्ति एप,महिला एवं बाल अपराध,नवीन कानून, यातायात के नियमों,विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर लाइन नंबर डायल 112, साईबर हेल्प लाइन नंबर 1930, चाइल्ड हेल्पलाइन न0-1098, आपदा हेल्पलाइन नं0- 1070 के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया।