Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: पुलिस का जागरुकता सेशन, इन विषयों पर दी जानकारी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दिनांक- 27/01/2024 को रानीखेत पुलिस के उ0नि0 बिशन लाल द्वारा हे0कानि0 विमला बिष्ट व म0कानि0 अंकिता के साथ केन्द्रीय विद्यालय रानीखेत में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित छात्राओं को साईबर क्राईम के प्रति जागरूक करते हुए सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और अन्य लोगों को भी जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया।

जागरुकता कार्यक्रम

महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित अपराधों, यौन उत्पीड़न, मानव तस्करी आदि की जानकारी दी गई तथा सोशल मीडिया में किसी भी अंजान व्यक्ति से बात नहीं करने और अपनी जानकारी किसी से शेयर नहीं करने हेतु बताया गया, साथ ही महिला सुरक्षा से संबंधित गौरा शक्ति फीचर के बारे में बताकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को समझाया और 🆘 बटन की उपयोगिता की जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन हेतु प्रेरित किया गया।
            
इन नंबरों की दी जानकारी

इसके उपरांत उत्तराखण्ड पुलिस एप की सुविधाओं, हेल्पलाईन नंबर 112, साईबर क्राईम हेल्पलाईन नंबर-1930, महिला हेल्पलाईन नंबर-1090 सहित थाना/चौकी एवं हेल्प डेस्क नंबर की जानकारी देकर किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत होने पर तत्काल सूचना देने हेतु बताया गया

Exit mobile version