अल्मोड़ा: आमजन को अवरोध मुक्त यातायात व्यवस्था प्रदान करने की पुलिस की मुहिम, इन वाहनों पर हुई कार्रवाई

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में पुलिस द्वारा लगातार अभियान जारी है।

चलाया अभियान

इसी क्रम में आज दिनांक 24.11.2025 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चन्द्र उपाध्याय  व प्रभारी निरीक्षक यातायात दरबान सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 धरम सिंह व कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम व प्रभारी इन्टरसेप्टर सुमित पाण्डे व ट्रैफिक पुलिस टीम द्वारा मॉल रोड, जाखन देवी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने व जाम की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से “नो पार्किंग” क्षेत्रों में संयुक्त रुप से विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।

की यह कार्यवाही

इस दौरान नो पार्किंग में दोपहिया/चौपहिया वाहन खड़ी कर यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाले नो पार्किंग जोन में खड़े 17 चौपहिया/दोपहिया वाहनों के स्वामियों के विरुद्ध एमवी एक्ट में चालानी कार्यवाही की गयी।