Site icon Khabribox

अल्मोड़ा : पुलिस के आरक्षी संदीप कुमार ने बोनस के पैसों से कंबल और मिठाई वितरित कर असहाय और जरूरतमंद लोगो की मदद की

अल्मोड़ा पुलिस के आरक्षी संदीप कुमार जो एस0एस0पी0 कार्यालय अल्मोड़ा में तैनात है तथा प्रातः 04 बजे दैनिक सूचना बनाने कार्यालय आते है ।

कंबल वितरित करने की ठानी

दिनांक 16.11.2021 को ड्यूटी पे आते वक्त अत्यधिक ठंड होने के कारण उन्होंने
कुछ बेघर लोगो को सड़क किनारे ठंड से ठिठुरते हुए देखा,* जिससे उन्होंने अपने बोनस में मिले पैसों से कंबल वितरित करने की ठानी।

आशीर्वाद प्राप्त किया

आरक्षी द्वारा सड़क किनारे कच्चे घरों में रह रहे असहाय और निर्धन लोगों को मिठाई और कंबल वितरित कर वृद्ध जनों का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Exit mobile version